1.5 लाख के करीब अख़बारों का देश है भारत: आरटीआई

नोएडा: शहर के समाजसेवी एवं अधिवक्ता रंजन तोमर द्वारा भारत के समाचारों के पंजीयक के कार्यालय  (जिसे आर एन  आई भी कहा जाता है ) में लगाई गई एक आरटीआई से कई  रोचक  खुलासे हुए हैं , सबसे  पहले सवाल में तोमर ने पूछा था के कुल कितने अख़बार और पत्रिकाओं का अबतक रजिस्ट्रेशन कार्यालय द्वारा पुरे भारत में किया गया गया है जिसके जवाब में कार्यालय कहता है के उनके रिकॉर्ड के मुताबिक 146148 अख़बार और पत्रिकाओं का पंजीकरण  किया गया है जवाब लिखे जाने तक।

दूसरे सवाल के जवाब में कार्यालय कहता है के एक मार्च 2021 से लेकर 21 जून 2021 तक कुल 1354 और अख़बार पंजीकृत हुए।
यदि वार्षिक रूप से जानकारी देखी जाए तो 2016 -17 में 3886 , 2017 -18 में 3886  , 2018 -19 में 1949 , 2019 -20 में 1478 , 2020 -21 में 1092 अख़बारों का पंजीकरण हुआ।  इन आंकड़ों से कई  सवाल भी खड़े होते हैं एक तो यह के पिछले दो तीन सालों से अख़बारों का पंजीकरण घटा है , जबकि पिछले तीन माह में इसने अच्छी रफ्तार भी पकड़ी है , कोरोना काल का असर भी अख़बारों पर देखा जा सकता है।
लेकिन कुल मिलकर देखा जाए तो भारत अख़बारों और पत्रिकाओं का देश हैं जहाँ इतनी बड़ी संख्या में अख़बार छापे और पढ़े जाते हैं।

Facebook Comments