प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना पर विजय हासिल करेगा भारत: संजय जायसवाल
Date posted: 11 May 2020

पटना: प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा “ पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है। इस महामारी से पूरे विश्व में अब तक 2 लाख 79 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 39 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. सिर्फ अमेरिका में ही कोरोना से मरने वालों की तादाद 79 हजार के पार चली गयी है. लेकिन 135 करोड़ की सघन आबादी होने के बावजूद अन्य देशों के मुकाबले भारत में इस बीमारी का बहुत ज्यादा असर नहीं है. इसका पूरा श्रेय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के सबल नेतृत्व और जनता की एकजुटता को जाता है.”
उन्होंने कहा “ प्रधानमन्त्री हसरी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जिस तत्परता से कोरोना महामारी को परास्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, उसकी मिसाल मिलनी मुश्किल है. भारत अपनी पूरी शक्ति और लोगों के सामूहिक सहयोग से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और जीत की ओर अग्रसर है. हालिया प्राप्त आंकड़ो के मुताबिक 453 जांच लैबों के माध्यम से 14.37 लाख से अधिक जांच किए जा चुके हैं. 29.36% की रिकवरी दर से 16540 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश के 216 जिले पूरी तरह कोरोना मुक्त हो चुके हैं और पिछले 7 दिनों में 46 जिलों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं सामने नहीं आया है. 42 जिलों में पिछले 28 दिन और 29 जिलों में 21 दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. यह दिखाता है कि आपसी एकजुटता से कोई भी जंग जीती जा सकती है.”
डॉ जायसवाल ने कहा “ प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार से वैश्विक कोरोना संकट के दौरान भारत की 135 करोड़ जनता की रक्षा के लिए कदम उठाए हैं, जिस प्रकार पूरी दुनिया के प्रति मदद के हाथ बढ़ाए हैं, उसने उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय और शीर्ष नेता बना दिया है. संकट की इस घड़ी में उनकी दिखाए संयम और दूरदर्शिता की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है. कई प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा किये गये सर्वे में भी उन्हें पहला स्थान दिया गया है. साफ़ है कि प्रधानमन्त्री मोदी जी का नेतृत्व देशवासियों के लिए ढाल बनने के साथ-साथ देश का मान भी बढ़ा रहा है”
Facebook Comments