भारतीय वायु सेना को मिला नया हथियार: डॉक्टर प्रेम कुमार

बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति व भाजपा के वरीय नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा देश की रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने के लिए भारतीय वायु सेना को मिला एक नया हथियार जो 70 किलोमीटर दूर ही ढेर कर देंगे दुश्मन देश के लड़ाकू विमान को यह हवा में एक साथ आने वाले कई टारगेट या दुश्मनों पर 360-degree घूमकर हमला कर सकती है |

यह एयर डिफेंस सिस्टम सत्र के दायरे में आने वाली किसी भी मिसाइल लड़ाकू विमान हेलीकॉप्टर ड्रोन विमानों को मार गिराने में सक्षम है भारतीय सेना को गुरुवार को मीडियम रेंज सर्फेस टो एयर मिसाइल लड़ाकू विमान को हवा में ही मार गिराए गा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मिसाइल को एयर डिफेंस के लिए गेम चेंजर बताएं भारत और इजराइल ने संयुक्त रूप से बराक 8 एयर डिफेंस सिस्टम को विकसित किया है मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाला डिफेंस मिसाइल सिस्टम को जैसलमेर में भारतीय वायुसेना के 2204 सक्वाडर्न में शामिल किया गया है। मोदी है तो हर बात मुमकिन है।

Facebook Comments