भारतीय सेना प्रमुख ने चीनी सीमा पर ऑपरेशन के तैयारियों की समीक्षा की
Date posted: 21 May 2021
नई दिल्ली: भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवने ने अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र में चीन के साथ सीमा पर बल की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की साथ ही सेना प्रमुख ने पूर्वोत्तर राज्यों के इलाकों में सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की।जनरल नरवने 20 मई को दो दिवसीय दौरे पर नागालैंड के दीमापुर पहुंचे और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।
भारतीय सेना प्रमुख ने कहा, “दीमापुर में कोर मुख्यालय में पहुंचने पर, सेना प्रमुख को लेफ्टिनेंट जनरल जॉनसन मैथ्यू, जनरल ऑफिसर कमांडिंग स्पीयर कॉर्प्स और डिवीजन कमांडरों ने मौजूदा स्थिति और उत्तरी सीमाओं पर परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी।”
Facebook Comments