रूस में 17 देशों के बहु-पक्षीय अभ्यास में भाग लेगी भारतीय सेना
Date posted: 1 September 2021

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने बुधवार को घोषणा की कि वह 3 सितंबर से 16 सितंबर तक रूस के निझनी में आयोजित होने वाले एक बहुराष्ट्रीय रक्षा अभ्यास में भाग लेगी। भारतीय सेना का 200 सैनिकों का एक दल 16 अन्य देशों के साथ रूस में आयोजित होने वाले एक बहुराष्ट्रीय अभ्यास जैपेड 2021 में भाग लेगा।
जैपेड 2021 रूसी सशस्त्र बलों के थिएटर स्तर के अभ्यासों में से एक है और यह मुख्य रूप से आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन पर केंद्रित होगा।
Facebook Comments