दुनिया में सबसे सस्ती है भारतीय कोविड वैक्सीन, बिहार में निशुल्क: संजय जायसवाल
Date posted: 4 March 2021
पटना: भारतीय कोविड वैक्सीनों की दुनिया में बढ़ती मांग को आत्मनिर्भर भारत की सफलता बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा “ आपदा में अवसर ढूंढने के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गये आत्मनिर्भर भारत के मन्त्र की ख्याति आज पूरे विश्व में गूंज रही है. याद करें तो गत वर्ष कोरोना संकट के चरम के दौरान भारत ने एक हाथ से जहां अपने नागरिकों का ख्याल रखा था, वहीं दुसरे हाथ से पूरे विश्व की मदद भी की थी. उस समय भारत ने विश्व के कई देशों में स्वदेशी दवाई, पीपीई किट, मास्क, सेनिटाईजर आदि सप्लाई किए गये थे और आज जब पूरी दुनिया में टीकाकरण का दौर चल रहा है, तो उसमें भी भारतीय वैक्सीनों की मांग सर्वाधिक है.”
उन्होंने कहा “ भारतीय वैक्सीनों के डोज की कीमत दुनिया के सभी वैक्सीनों से काफी कम है. यहां तक कि दुनिया भर किफायती समान बनाने के लिए मशहूर चीन भी इस मामले में भारत से मीलों पीछे है. चीन में तैयार वैक्सीन के एक डोज की कीमत जहां 2200 रु है, वहीं अस्पतालों के सेवा शुल्क को जोड़कर भारतीय वैक्सीन की कीमत महज 250 रु पड़ती है. यही वजह है कि विश्व के गरीब देशों के साथ-साथ सुविधा संपन्न देशों में भी भारतीय वैक्सीनों की जबर्दस्त मांग हो रही है. संयुक्त राष्ट्र के शब्दों में कहें तो भारत कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में ग्लोबल लीडर बन चुका है.”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा “ “कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की गाइडलाइन्स के मुताबिक देश के सरकारी अस्पतालों में यह प्रक्रिया निशुल्क रहेगी, लेकिन बिहार में जनता से किए अपने चुनावी वादे के अनुसार राज्य सरकार बिहार के हर नागरिक को यह सुविधा निशुल्क देने वाली है. निजी अस्पतालों का शुल्क भी राज्य सरकार ही वहन करेगी. बिहार में 1600 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन देने की तैयारी की गई है, जिसे बाद में और बढ़ाया जाएगा.”
बिहारवासियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा “ इस महामारी के खिलाफ चली जंग में बिहार के लोगों ने जिस साहस, संयम और सजगता का परिचय दिया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी. टीकाकरण अभियान में भी उनकी सक्रियता लगातार दिखाई पड़ रही है. इसके पहले के चरण में हेल्थ वर्कर को टीका लगाने के मामले में भी बिहार अव्वल रहा है और निश्चय ही इस चरण में भी बिहार सबसे आगे रहने वाला है.”
Facebook Comments