राहुल गांधी के जन्मदिवस को भारतीय युवा कांग्रेस ने ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया
Date posted: 19 June 2021

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस को भारतीय युवा कांग्रेस ने ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर जनहित एवं लोक कल्याण की भावना को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण देश भर में युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए हर जरूरतमंद भारतीयों की हर सम्भव सहायता एवं सहयोग मुहैया कराया।
इस अवसर पर आज दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यालय में कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की गई, नागरिकों के लिए वैक्सीन का कैंप लगाया गया, और इस संकट काल में बेरोजगार हुए भाइयों और बहनों को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।
Facebook Comments