मोदी 2.0 में भारत का आगे बढ़ना हुआ शुरू: राजीव रंजन
Date posted: 4 June 2019

पटना: मोदी सरकार की नीतियों से देश के अच्छे दिन आने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ मोदी सरकार 2.0 की शुरुआत होते ही उत्साहवर्धक परिणाम आने शुरू हो गए हैं. देश को अलग-अलग टैक्स के मकड़जाल से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पिछली पारी में लागू किए गए वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी संग्रह मई महीने में एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. याद करें तो पिछले साल मई में जीएसटी के मद में 94,016 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी, वहीं इस वर्ष मई में यह संग्रह 1,00,289 करोड़ रुपये रहा है.
गौरतलब हो कि इससे पहले मार्च और अप्रैल के महीने में भी जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ था. तेजी से आसमान छूता यह संग्रह यह दिखाता है कि विरोधियों द्वारा इस मसले पर फैलाए गए भ्रमजाल को जनता ने पूरी तरह ख़ारिज कर दिया है. देश की बढती आर्थिक समृद्धि दर्शाने वाली यह तेजी बताती है कि जनता अब जीएसटी के साथ है और इसके फायदों को समझ रही है.”
रंजन ने कहा “ मोदी राज में नए भारत की तरफ बढ़ते देश के क़दमों को आज दुनिया देख और सराह रही है. संयुक्त राष्ट्र से लेकर आइएमएफ़ और विश्व बैंक तक मोदी राज में भारतीय अर्थव्यवस्था के अच्छे दिन आने के बारे में भविष्यवाणी कर रहे हैं. आइएमएफ़ ने तो अगले दो सालों तक भारत की विकास दर चीन से आगे रहने की भविष्यवाणी की है. वहीं वैश्विक सलाहकार कंपनी पीडब्ल्यूसी ने भारत के इसी वर्ष दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सूची में ब्रिटेन को पीछे छोड़ पांचवें स्थान पर आने की भविष्यवाणी की है.
यह नमो नीतियों का ही असर है कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है. यह देश की बढ़ती समृद्धि की ही देन है कि आज केंद्र सरकार आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं सफलतापूर्वक चला रही है, जिससे लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है. मोदी सरकार के काम करने की गति देखते हुए आने वाले पांच वर्षों में देश में सफलता के कई नए कीर्तिमान जुड़ने तय हैं.”
Facebook Comments