2019 में चीन से ज्यादा रहेगी भारत की विकास दर: राजीव रंजन
Date posted: 13 February 2019
पटना : मोदी राज में देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत होने के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की हालिया प्रकाशित रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा “ मोदी सरकार की कुशल नीतियों और मजबूत निर्णयों से भारतीय अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक रूप से सशक्त हुई है. यही वजह है कि आज दुनिया के तमाम प्रतिष्ठित संगठन मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भारत के आर्थिक महाशक्ति बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. अब आइएमएफ़ ने एक बार फिर से मोदी सरकार की तारीफ करते हुए, भारत की अर्थव्यवस्था के 2019 में 7.5 प्रतिशत और 2020 में 7.7 प्रतिशत रहने का दावा किया है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने हालिया प्रकाशित एक रिपोर्ट में इन दो सालों में चीन की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट एक प्रतिशत अंक ज्यादा रहने की बात भी कही है. ज्ञातव्य हो कि इस रिपोर्ट में 2019 और 2020 में चीन की ग्रोथ रेट 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है. भारत के दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था करार देते हुए आईएमएफ ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट में इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था के और रफ्तार पकड़ने की जानकारी भी दी है. इससे पहले क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच और वर्ल्ड बैंक ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर ऐसी ही टिप्पणियाँ की है. यह मोदी सरकार की योजनाओं और कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज देश फ़्रांस जैसे विकसित देश को पछाड़ दुनिया की छठी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन चुकी है, और जल्द ही हम पर 200 साल शासन करने वाले ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ पांचवे स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाने वाली है. वैश्विक सलाहकार कंपनी पीडब्ल्यूसी ने पिछले दिनों भारतीय अर्थव्यवस्था और इसकी विकास दर को लेकर बेहद कुछ ऐसा ही उत्साहजनक अनुमान लगाया है. केंद्र के कामों पर अपनी मुहर लगाते हुए अपनी रिपोर्ट में एजेंसी ने भारत के इसी वर्ष दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाने की भविष्यवाणी की है. दुनिया में देश की बढ़ रही यह ताकत नए भारत की झलक है.”
Facebook Comments