प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व भर में भारत का सम्मान बढ़ा: श्याम जाजू
Date posted: 17 September 2020
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लीगल राइट्स काउंसिल की ओर से आज समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने 70 देशों के 70 लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बनाए वीडियो संदेश की डॉक्युमेंट्री का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के संयोजक लीगल राइट्स काउंसिल के अध्यक्ष जयकुमार भारद्वाज, राष्ट्रीय सचिव कमल चिब और राष्ट्रीय महासचिव राजालक्ष्मी मंदा थे। जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को हर कोई अलग-अलग तरीके से मना रहा है, न सिर्फ पार्टी बल्कि एनजीओ और आम आदमी भी प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहा है।
श्री जाजू ने कहा कि 2014 तक नरेन्द्र मोदी सिर्फ गुजरात तक सीमित थे, लेकिन 2014 बाद देशवासियों ने प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हें चुना और अब दूसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर देशवासियों की सेवा कर रहे हैं। 17 सितम्बर को उनका 70वां जन्मदिवस है। ऐसे में उनका संकल्प है कि उनका जन्मदिन होर्डिंग व नारे लगाकर नहीं बल्कि लोगों की सेवा करके मनाया जाए। इस संकल्प के तहत 14 से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।
श्री जाजू ने लीगल राइट्स काउंसिल को धन्यवाद करते हुए कहा कि 70 देशों के मान्यवरों के वीडियो संदेश आज न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बल्कि 70 देशों के लोग देख रहे हैं। हर किसी में मोदी जी के जन्मदिवस को लेकर काफी उत्साह है। लोग वृक्षारोपण, काढ़ा वितरण, मास्क वितरण, फलों का वितरण, बुजुर्गों व महिलाओं का सम्मान करके जन्मदिवस मनाया जा रहा है।
श्री जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की छवि मजबूत हुई और सम्मान बढ़ा है। साथ ही सेना का सिर पर ऊंचा हुआ है। चाहे चीन को जवाब देना हो या पाकिस्तान को प्रधानमंत्री ने अपने नेतृत्व को साबित किया है।
Facebook Comments