औद्योगिक विकास मंत्री ने किया तीस करोड़ की परियोजनाओं को लोकार्पण
Date posted: 22 May 2022
नोएडा: दो दिवसीय दौरे पर नोएडा पहुंचे प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्राधिकरण की तीस करोड़ की परियोजनाओं को लोकार्पण भी किया। इनमें 14.6 करोड़ की लागत से एक्सप्रेसवे के समानांतर सेक्टर-132 जेनेसिस रोटरी से पंचशील अंडरपास तक आरसीसी मुख्य नाले का निर्माण, 5.85 करोड़ से सेक्टर-91 वेटलैंड, 6.52 करोड़ से एक्सप्रेसवे पर दो एफओबी, 2.36 करोड़ से सेक्टर-104 व 100 के बीच एक एफओबी, सेक्टर-150 में 18 लाख से एक पिंक शौचालय व 10 लाख की मदद से सेक्टर-121 में सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया।इस दौरान नंदी ने हैबिटेट सेंटर, चिल्ला रेगुलेटर सहित अन्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने शासन स्तर पर फंसी परियोजनाओं की जानकारी भी ली और इसमें मदद करने का वादा किया। परियोजनाओं में देरी पर उन्हाेंने नाराजगी जताई। सड़क पर खड़ी गाड़ियों को पार्किंग स्थल तक न लाकर वहीं 1000 रुपये का जुर्माना कर छोड़ने को कहा।औद्योगिक विकास मंत्री ने नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में सख्त कदम उठाते हुए 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले दागी अधिकारियों-कर्मचारियों को सेवानिवृत्त करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे दागी अफसर जिनके खिलाफ एक-दो बार कार्रवाई हो चुकी है, उन्हें अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त करें। साथ ही, किसी भी कीमत पर सेवा विस्तार न दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी, कर्मठता और जवाबदेही के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
Facebook Comments