समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को बायो मैट्रिक पंजीकरण कराने के निर्देश
Date posted: 13 May 2019
लखनऊ: जिन पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों का अभी तक इस कोषागार में आँनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने हेतु पंजीकरण नहीं हुआ है, ऐसे समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों से अनुरोध है कि वह अपना पी.पी.ओ., बैंक पास बुक, आधार कार्ड की फोटोप्रति एवं स्वयं को मोबाईल के साथ किसी कार्य दिवस (कार्यालय अवधि) में कोषागार में उपस्थित होकर अपना बायोमैट्रिक पंजीकृत करा लें।
यह जानकारी देते हुए मुख्य कोषाधिकारी, जवाहर भवन लखनऊ स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आदर्श कोषागार जवाहर भवन लखनऊ से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशन धारकों जो इस कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उन पंेशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के आॅनलाईन जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की सुविधा उपलब्ध है।
Facebook Comments