‘‘कौमी एकतासप्ताह‘ के आयोजन सम्बन्धी रूपरेखा बनाने के लिए निर्देश जारी
Date posted: 15 September 2020

लखनऊ: राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह के तृतीय सप्ताह में आयोजित होने वाले ‘‘ कौमी एकता सप्ताह‘‘सम्बन्धी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाये जाने के निर्देश प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दे दिए गए हैं। जिला स्तर के कार्यक्रमों के व्यय हेतु प्रत्येक जनपद को 5,000 रूपये की दर से सभी जनपदों के लिए 3,75,000 रूपये की धनरािश स्वीकृत की गई है।
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों को प्रेषित परिपत्र में कहा गया है कि पूर्ववर्षों की भांति इस वर्ष भी नवम्बर, 2020 के तृतीय सप्ताह में भी ‘‘कौमी एकता सप्ताह़‘‘ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। आदेश में कहा गया है कियथा समय तिथिवार कार्यक्रम एवं दिशा-निर्देर्शो से शासन द्वारा अवगत कराया जायेगा। 17 जुलाई, 2020 को इस सम्बंध में आदेश जारी करते हुए प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम सम्बन्धी तिथि और दिशा-निर्देश यथासमय शासन द्वारा अवगत कराये जाएंगे।
Facebook Comments