उदाकिशुनगंज-भटगामा पथ का निर्माण कार्य जून तक पूरा करने का निर्देशः मंगल पांडेय
Date posted: 6 January 2021
पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने लगभग 234 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 29.48 किमी पथांश लंबाई वाले उदाकिशुनगंज-भटगामा पथ का निर्माण कार्य इस साल जून तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। इस पथ का निर्माण कार्य पूरा होन से मधेपुरा व भागलपुर के बीच सड़क कनेक्टिीविटी मजबूत होगी।
पांडेय ने आज यहां बताया कि स्टेट हाइवे संख्या 58 का उदाकिशुनगंज-चैसा-भटगामा पथ मधेपुरा जिलान्तर्गत राज्य उच्च पथ संख्या-91 को संपर्कता प्रदान करेगा। यह पथ चैसा, लोवालगाम होते हुए नेशनल हाइवे संख्या-106 एवं राज्य उच्च पथ संख्या -91 को कनेक्ट कर चैसा लोवालगाम होते हुए कोसी नदी पर बने विजय घाट पुल उत्तरी पहुंच पथ भरगामा तक जाता है।
यह पथ उदाकिशुनगंज-भरगामा (एनएच-91) जो नेपाल सीमा पर अवस्थित है, को नौगछिया, भागलपुर एवं झारखंड सीमा पर अवस्थित हंसडीहा से जोड़ेगा। बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड की पथ निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक मेें बताया गया कि वर्तमान में इस पथ की चौड़ाई 3.75 मीटर है। इसके चौड़ीकरण व उन्नयन से इसकी चौड़ाई 10 मीटर की हो जायेगी। इस पथ में आठ लघु पुल, 12 बाॅक्स पुलिया, 25 ह्यूम पाइप पुलिया का प्रावधान है।
पांडेय ने बताया कि इस पथ के बन जाने से दक्षिणवर्ती जिलों यथा भागलपुर, बांका, जमुई एवं उत्तर में अवस्थित मधेपुरा, सहरसा, सुपौल एवं मधुबनी से यात्रा करने में एक घंटा कम समय लगेगा। इसके साथ ही इस पथ के चौड़ीकरण से नवनिर्मित विजयघाट पुल की उपयेागिता और भी बढ़ जायेगी। मंत्री श्री पांडेय ने पथ निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति बनाये रखते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के अंदर निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
Facebook Comments