इंटर्नैशनल ग्रेंडमास्टर संकल्प गुप्ता का किया सम्मान
Date posted: 10 November 2021
नोएडा: अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की नोएडा शाखा द्वारा आज नोएडा के सेक्टर-29 स्थित प्रेस क्लब में अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी शंकर गुप्ता का स्वागत व सम्मान किया गया।प्रेस वार्ता में बात करते हुए संकल्प गुप्ता ने बताया कि वह 4 वर्ष की उम्र से ही अपनी माताजी सुमन गुप्ता व पिता संदीप गुप्ता की प्रेरणा से शतरंज की तरफ आकर्षित हुए थे।
वर्तमान में 18 वर्षीय संकल्प गुप्ता नागपुर अंबेडकर कॉलेज से बीबीए प्रथम वर्ष में है।जून 2018 में संकल्प इंटरनेशनल मास्टर बने।इसके बाद उनका महामारी कोविड की वजह से प्रतियोगिता में भाग ना ले सके।लेकिन वर्ष 2021 में उन्होंने सभी मांगों को पूर्ण करते हुए भारत के सबसे तीव्र गति से बनने वाले इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर की उपाधि प्राप्त की है।इस अवसर पर माथुर वैश्य समाज नोएडा के मंडल उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्षा मीना गुप्ता व उपाध्यक्ष राधा गुप्ता ने संकल्प का स्वागत किया।
संकल्प की इस अद्भुत उपलब्धि पर पूरे वैश्य समाज को गर्व है।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ अनूप गुप्ता,मंत्री मनोज,मनीष इंगोरिया कोषाध्यक्ष, सीए संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Facebook Comments