IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हराया
Date posted: 18 April 2021
चेन्नई: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 14 के मुकाबले में शनिवार को 13 रन से शिकस्त दे दी। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस एक बार फिर से कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने में सफल रही।
मुंबई ने शनिवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के नौंवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह चार अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और टीम को अभी भी इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है।
Facebook Comments