आईपीएस अतुल ने की पाठशाला के बच्चों की प्रशंसा

नोएडा:  चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय बच्चों के लिए संचालित चैलेंजर्स की पाठशाला के नन्हे छात्र-छात्राओं और आईपीएस अतुल कुलकर्णी (एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, चंद्रपुर, महाराष्ट्र) के बीच सेक्टर-12 स्थित ईशान कॉलेज में वीडियो कॉलिंग द्वारा संवाद हुआ। इस दौरान उन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया व उन्हें आगे बढ़ने के लिए ढेर सारा प्रोत्साहन दिया।

पाठशाला के छात्रों ने उनसे कई सवाल किए और अपनी बनाई प्लास्टिक वेस्ट से अनोखी कलाकृतियां दिखाई। चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया की ऐसे संवादों को करवाने का एकमात्र मकसद पाठशाला के बच्चों का मनोबल बढ़ाना है, एवम उनके अंदर जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा को भी जगाना है।
इस दौरान शैलेंद्र, गीतिका, नीतू , पियूष आदि सदस्य मौजूद रहे।

Facebook Comments