इस सप्ताह में कार्यकर्ता लोगों की सेवा में दिन रात लगे रहेंगे: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 14 दिनों के संगठनात्मक प्रवास कार्यक्रम के दूसरे दिन मयूर विहार जिले के गाजीपुर में शिरकत की। गुप्ता ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष को बधाई दी। इस प्रवास के दौरान श्री गुप्ता ने जिला पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और पार्षदों के साथ बैठक ली और पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा की और जिले में चल रहे विकास कार्यों से अवगत हुए।

गुप्ता ने मयूर विहार जिले के त्रिलोकपूरी बस्ती में प्रवास और जलपान किया और कार्यकर्ताओं एवं निवासियों से कोरोना संकट में हुई समस्याओं पर बातचीत की। इस अवसर पर सांसद  गौतम गंभीर, प्रदेश मंत्री गुंजन नरूला, जिलाध्यक्ष विनोद बछेती, पूर्व जिलाध्यक्ष धीरज जोशी,  रामचरण गुजराती, बीरेंद्र सचदेवा, तेजपाल सिंह, दर्शन पाल, जिला महामंत्री विजेंद्र धामा सहित जिले एवं मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने विचार विमर्श के दौरान जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शुरू होने वाले सेवा सप्ताह में हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, गरीब, वंचित, दलित, आदिवासी, और किसानों के मसीहा के रूप में कार्य करने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिवस है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान प्रत्येक मंडल में 70 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करें, 70 गरीब भाइयों व बहनों को आवश्यकतानुसार चश्मा प्रदान करें, प्रत्येक जिले में 70 गरीब बस्ती व अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फल बांटे, कोविड से प्रभावित 70 लोगों के लिए प्लाज्मा डोनेट कराएं, युवा मोर्चा 70 ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करें, प्रत्येक बूथ पर 70 पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प करें। प्रत्येक जिले के 70 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाए और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर संकल्प करें। प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच, अद्वितीय कार्य एवं अथक परिश्रम से हम सब प्रेरणा लेते हैं इस संदर्भ में 70 बड़ी वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करें, सोशल मीडिया पर 70 स्लाइड की प्रदर्शनी को प्रसारित व प्रचारित किया जाए।

Facebook Comments