यूपी से टूटेगा आईएसआई का आतंकी नेटवर्क !
Date posted: 4 March 2019
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। देवबंद से पकड़े गए जैश ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा एटीएस को दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी के बाद भारत-नेपाली सीमाओं पर सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। जिसके बाद सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान दो दिन से बिना परिचय पत्र चेक किये किसी को भी सीमा पार नहीं करने दे रहे हैं। आस-पास के सीमावर्ती गांव के लोगों जिनको दिन में चार-छह बार रोज जाना पड़ता है उनसे कहा गया है कि अपने नागरिकता की पहचान का परिचय पत्र साथ रखें। यूपी से लगी भारत-नेपाल की लगभग 400 किमी सीमा पर आने वाले जिलों कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत से लगतार कंट्रोल रूम से संर्पक जुड़ा हुआ है। काठमांडू स्थित पाकिस्तानी दूतावास पूर्व में नकली भारतीय करेंसी फैलाने में लगे एजेंटों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े लोगों की संलिप्तता मिल चुकी है। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली और सहारनपुर में जैश ए-मोहम्मद के जिस एरिया कमांडर की खातिरदारी और रेकी करने की बात गई है वह भारत-नेपाल सीमा के रास्ते ही काठमांडू जाकर पाकिस्तान भाग गया। पकड़े गए आतंकियों के बयानों के मद्देनजर अब भारत-नेपाल सीमा पर दोनों ओर बने मस्जिद और मदरसों में गैर भारतीय-गैर नेपाली मौलानाओं को चिन्हित किया जा रहा है। सीमा पर भारतीय खुफिया तंत्र नेपाल पुलिस के साथ मिल कर संदिग्धों की खोजबीन का संयुक्त अभियान चला रही है। इस बीच यूपी के आईएसआई प्रभावित जिलों में विशेष अभियान चला के संदिग्धों की खोजबीन की जा रही है। बता दें कि योगी सरकार आने के बाद पिछले 23 माह में एक भी आतंकवादी राज्य सरकार की लचर पैरवी के कारण छूट नहीं पाया है। जबकि पिछली बसपा और समाजवादी पार्टी की सरकार में जेल में निरुद्ध एक दर्जन से ज्यादा आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोपी छूटे थे। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा में आईएसआई प्रभावित जिलों की बताई गई सूची पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे जिलों और संदर्भों का स्वयं संज्ञान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से जुड़े सूत्रों की मानें तो यूपी से आईएसआई का नेटवर्क जल्द ही ध्वस्त हो जाएगा। स्वयं मुख्यमंत्री आईएसआई से जुड़े सूची की जानकारी के देने की बात पर कहते हैं कि विपक्ष के दबाव में सूची तो जारी कर सदन को औगत करा दिया लेकिन कार्यवाई क्या किया इसका पता लगाया जा रहा है।
Facebook Comments