राजनीति में अब महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जैसा किरदार मिलना मुश्किल
Date posted: 2 October 2020
पटना: भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता आंदोलन के नायक आजाद भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि गांधी और शास्त्री जी के राष्ट्र के प्रति दिया गया योगदान अविस्मरणीय है।
उनके द्वारा राष्ट्र को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने के लिए किए गए कार्यों के समक्ष राष्ट्र हमेशा नतमस्तक रहेगा। इस अवसर पर सह-संयोजक बिरेन्द्र कुमार सिंह, ई. रविन्द्र कुमार, प्रवक्ता वेणुगोपाल सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति डॉ. रितेश कुमार, किशोर कुमार, आशिष सिन्हा, राजीव रंजन, राहुल कुमार, दिलीप कुमार, शम्भू पासवान, बिजली पासवान, सुखलाल मार्डी आदि लोग मौजूद थें।
Facebook Comments