पाक पोषित आतंकी को फिर सबक सिखाना जरूरी: डॉक्टर प्रेम कुमार

जिस तरह से पाक नए-नए हथकंडे से आतंकी गतिविधि द्वारा भारत को परेशान करने की फिराक में रहता है, इससे लगता है कि एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक भारत को करना जरूरी हो गया है। पाक पोषित आतंकी को एक बार फिर से सबक सिखाना जरूरी हो गया है । बार-बार ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश किया जा रहा है। इससे कभी बड़ी घटना घट सकती है।जम्मू एयर वेश पर बड़ी घटना होते-होते बचा।पाक स्थित उच्चयोग पर ड्रोन से जासूसी।

भारत सरकार को ड्रोन हमले का तकनीकी काट जल्द ढूढ़ना जरूरी। भारत के रक्षा वैज्ञानिकों को जल्द ही इसका वैज्ञानिक अनुसंधान द्वारा स्थाई निदान करना चाहिए।पाकिस्तान 1948 से ,कारगिल युद्ध तक में चार बार भारत से हार खा कर चोट खाये साँप की तरह डसने की फिराक में रहता है। भारत से वह सीधा युद्ध तो लड़ नहीं सकता है ,वह कम खर्च में भारत को अधिक क्षति पहुंचाना चाहता है। इसीलिए आतंकी को नए-नए हथकंडे से प्रशिक्षित का भारत में हमला कराना चाहता है। सरकार को ठोस एवं निर्णायक निर्णय लेने की घड़ी आ चुकी है। जम्मू कश्मीर चुनाव से पाक को मिर्ची लगी है। वह किसी तरह आतंक को बढ़ाना चाहता है, ताकि जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव को प्रभावित किया जा सके।

Facebook Comments