मोदी है तो मुमकिन है : प्रेम कुमार
Date posted: 19 May 2021
पटना: कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद राज्यों में जिस तरह से अफरा तफरी का माहौल बन गया था, उसमें केंद्र सरकार ने समय रहते राज्यों को मदद करने का पहल कर मोदी सरकार ने मोर्चा संभाला। केंद्र सरकारं ने जैसे ही देखा कि राज्यों में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है, वैसे ही विश्व के मित्र देशों से कोरोना की दवाई, कोरोना का अतिरिक्त टीका, ऑक्सीजन, कंसंट्रेटर, क्रायोजेनिक टैंकर, मास्क, ग्लव्स, गुगल्स, पीपीई कीट, रेमेडेसीवीर, वें टीलेटर ,आदि मँगवा कर मदद करवाई।भारतीय माल रेल से ऑक्सीजन,टेंकर, भारतीय सेना के तीनों अंगों का इस्तेमाल से मदद,सेना के अस्पताल में इलाज से स्थिति को नियंत्रित करना शुरू किया।
राज्यों की स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा विशेषज्ञों के द्वारा डे वाई डे करवाना शुरू किया। स्वयं भी प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बराबर संपर्क कर राज्यों में कोरोना की स्थिति की जानकारी लेते रहे। राज्यों में संक्रमण से लड़ने में जो कमियां थी उसकी जानकारी लेकर के आवश्यक वस्तुओं से मदद पहुंचा रहे हैं। देश के 80 करोड़ गरीब जरूरतमंदों को कोरोना लहर की दूसरी फेज में लोकडॉन में मुफ्त राशन की व्यवस्था शुरू की। सभी राशन दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए सभी दिन दुकान खोलने एवं देर रात तक खोलकर जरूरतमंदों को अनाज देने का आदेश जारी किया। देश के सभी लोगों को वैक्सीनेशन की व्यवस्था केंद्र सरकार ने करवाई।
अभी-अभी डीआरडीओ ने एक नई दवा 2 डीजी का इजाद किया। इसको कोरोना के गंभीर मरीज को 2G दवा की खुराक पिलाने पर ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मोदी सरकार की सक्रियता से देश के विभिन्न राज्यों में फैली कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रहा है और जल्द ही फेज वन की तरफ फेज टू में भी कोरोना पर भारत नियंत्रण पा लेगा। कोरोना की तीसरी लहड़ से निपटने की तैयारी मोदी सरकार शुरू कर दी है। बच्चों के टीकाकरण का ट्रायल जारी है। कुल मिलाकर यही कह सकते हैं “मोदी है तो मुमकिन है”।
Facebook Comments