जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया जहां उनका कोविड का इलाज चल रहा था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। 53 वर्षीय बिहार के बाहुबली नेता 2004 के दोहरे हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे थे। उन्हें 2018 में तिहाड़ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।
तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने एक बयान में कहा कि दिल्ली जेल के कैदी मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बारे में डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय) अस्पताल से जानकारी मिली है।

Facebook Comments