जरूरतमंद डोमेस्टिक वर्कर्स को जनवादी महिला समिति ने बांटा सूखा राशन

नोएडा: जरूरतमंद दर्जनों डोमेस्टिक वर्कर्स को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व घरेलू कामगार महिला संगठन ने सोमवार 14 जून 2021 को गांव- बरौला सेक्टर- 49, नोएडा शिव मंदिर पर राशन की किट वितरित किया इस अवसर पर बोलते हुए जनवादी महिला समिति दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव आशा शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बनी परिस्थितियों में सबसे ज्यादा घरेलू कामगार प्रभावित हुए हैं और उनका कामकाज बुरी तरह प्रभावित है और उनके व उनके परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ रहे हैं |

सरकार द्वारा इन्हें अभी तक कोई मदद नहीं मिली है ऐसी विकट परिस्थितियों में जनवादी महिला समिति व घरेलू कामगार महिला संगठन ऐसे ही जरूरतमंद घरेलू कामगार महिलाओं की राशन की किट देकर मदद करने का प्रयास कर रही है साथ ही हमारा संगठन सरकार पर लगातार इस बात के लिए दबाव दे रहा है कि सरकार घरेलू कामगारों के लिए व्यापक कानून बनाकर सब का पंजीकरण कर सामाजिक सुरक्षा दें और महामारी के दौरान सभी को फ्री राशन व ₹5000 हजार तत्काल मदद करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि बुधवार 16 जून 2021 को अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस को मांग दिवस के रूप में मनाया जाएगा और जगह-जगह धरना प्रदर्शन सभा आदि के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार को पुनः ज्ञापन भेजा जाएगा। राशन वितरण करवाने में जनवादी महिला समिति की जिला सचिव आशा यादव, जिला अध्यक्ष चंदा बेगम, दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी की महासचिव आशा शर्मा, कोषाध्यक्ष पापिया मजूमदार, श्रमिक नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व भरत डेंजर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Facebook Comments