जनवादी महिला समिति ने जरूरतमंद घरेलू कामगारों को बांटा सूखा राशन
Date posted: 19 June 2021

नोएडा: कोविड-19 के कारण बने मौजूदा हालातों में सबसे ज्यादा डोमेस्टिक वर्कर्स व असंगठित क्षेत्र के कामगार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं उनका काम छूट जाने/ बंद हो जाने से आर्थिक स्थिति बहुत ही उनकी खराब हुई है और अनेकों परिवारों के सामने खाने-पीने का गंभीर संकट बन गया है।
ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, घरेलू कामगार महिला संगठन, मजदूर संगठन सीटू मदद करने का प्रयास कर रहा है। इसी प्रयास के तहत आज सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर झुग्गी बस्तीयों में रहने वाले दर्जनों परिवारों को सूखा राशन की किट देकर मदद किया।
राशन वितरण जनवादी महिला समिति की दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव आशा शर्मा, जिला सचिव आशा यादव, जिलाध्यक्ष चंदा बेगम, मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा, भरत डेंजर, राम सागर आदि के नेतृत्व में किया गया।
Facebook Comments