जावेड़कर का राहुल गांधी पर पलटवार, टूलकिट आपके ही द्वारा निर्मित
Date posted: 28 May 2021

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पलटवार किया है। जावड़ेकर ने कहा कि आज आपका (राहुल गांधी) बयान देखकर एक बात पक्की हो गई कि टूलकिट आपके ही द्वारा निर्मित है। जिस तरह की भाषा, तर्क और लोगों में डर फैलाने की आपने कोशिश की वो उसी रणनीति का हिस्सा है ।
Facebook Comments