बिहार में कारखाने एवं नये रोजगार जदयू. की प्राथमिक्ता: विशन कुमार
Date posted: 9 July 2021
पटना: युवा जदयू. के प्रदेश प्रभारी विशन कुमार बिट्टु ने केन्द्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी है। उन्होंने बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह बिहार में इस्पात जरूरतों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। वर्तमान में देश के कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इस्पात खपत में भरी अंतर है।
मुझे पूरा विश्वास है कि शहरी और ग्रामीण भारत के बीच न केवल इस्पात खपत के भारी अंतर को पाटने में मददगार साबित होगें बल्कि नया स्टील प्रोसेसिंग यूनिट एवं कारखाने से लोगों को पहले से भी अधिक रोजगार प्रदान करेगा। जनता ने जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पे विश्वास जताया है। केन्द्र से लेकर राज्य तक अपने अथक प्रयास से उसे पुरा करेंगे।
बधाई संदेश देते हुए युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री अंकित तिवारी ने कहा कि बिहार कोटे से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से युवा जदयू. में खुशी की लहर है। संगठन युवा जोश, नई ऊर्जा, अनुभव से भरा हुआ है। उत्तर प्रदेश काडर के आईएएस अधिकारी आर.सी.पी सिंह एक कुशल संगठनकर्ता एवं अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं जो गाॅधी के सपनों का भारत बनाने का काम करेंगे।
इसके अलावे बिहार के भाजपा प्रभारी भुपेंद्र यादव जी एवं लोजपा कोटे से मंत्री बने पशुपति कुमार पारस कोे भी बधाई दी है।
बधाई देने वाले में सुनील कुमार गुप्ता, मो. जोहा सिद्धिकी, तुमुल आनंद, कुमार अमितभ, अमन पटेल, राकेश यादव, मुन्ना कुमार, श्याम बाबू शर्मा अवनीत कुमार भूषण, चंदन कुमार, अमरेन्द्र कुमार, सुरज कुमार, फैजान कुमार, अमीत कुमार शामिल है।
Facebook Comments