जदयू सेनानी सरकार के योजनाओं को जनता तक पहुचाने हेतु अभियान करेगी

बिहार: जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ट राज्य में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुचाने और भ्रष्ट्राचार के खिलाफ अभियान शुरू करेगी।पहले चरण में करोना से जिनकी मृत्यु हुई उन्हें सरकार द्वारा दी जाने बाली राशि दिलाने ,करोना से बचने और टीका हर को प्राप्त हो इसके लिये अभियान चलाएगी।साथ ही सरकार द्वारा दी जाने बाली राशि और अन्न सभी लाभुक को मिले इसका भी पर्यवेक्षण टीम सेनानी करेगी।
जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आशुतोष कुमार और सचिव शिव कुमार यादव ने प्रेस को बताया कि जदयू के रास्ट्रीय अध्यक्ष सांसद आर सी पी सिंह ने प्रकोष्ठों की बैठक में समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ट के कार्यो की सराहना की ।इसके बाद सरकार के योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिये प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नीरज ने जिलों में प्रवक्ताओं का मनोयन किया है,जो अपने जिलों में मीडिया के द्वारा आम लोगो को जानकारी देंगे।मधुबनी जिले मे सुमन सिंह,दरभंगा में विभा देवी,समस्तीपुर में प्रीति कुमारी, सुपौल में अधिवक्ता नीलम कुमारी,सहरसा में शान्ति चौधरी , मधेपुरा में मोनी गुप्ता,पूर्णिया में पूजा सिंह,सीतामढ़ी में किरण यादव,शिवहर में निखत जहाँ, बगहा में रेखा देवी,बेतिया में सम्मी वर्णवाल,मोतिहारी में लालसा झा,अररिया में रीना यादव,कटिहार में हलिया खातून, किशनगंज में नजमा वेगम, भागलपुर में सावित्री शालिनी, बांका में हेमलता देवी, खगरिया, लख्खिसराय में पिंकी कुमारी, नालंदा में किरण सिंह, नवादा में गया में रिंकू कुमारी, जहानाबाद में संगीता सिंह,अरवल पूनम कुमारी,औरंगवाद में मंजरी सिंह, रोहतास में प्रो पुष्पा राज, भोजपुर में कौशर जहाँ, पटना में ई अंजलि सूर्या,गोपालगंज में रूमा सिंह, बेगूसराय में प्रीति कुमारी और कैमूर में खुशबू देवी को समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ का प्रवक्ता मनोनीत किया गया है।साथ ही नीलेश कुमार संयोजक  सोसल मीडिया विस्तारक मुजफ्फरपुर और आकाश कुमार को सहरसा का संयोजक बनाया गया।

आशुतोष और शिव ने राजद और कांग्रेस के द्वारा लोजपा के टूटने के लिये नीतीश कुमार के ऊपर लगाए आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि गांधी के राहों पर चलने और जयप्रकाश लोहिया कर्पूरी के सिद्धांतों पर चलने बाले नीतीश कुमार कभी ओछी राजनीति नही करते । जनता के लिये समर्पित राजनेता है हमेशा विकाश की बात करते है,नीतीश को मिटाने के लिये चलने बालो को हमेशा उनके अपने ही मिट्टी में मिलाते है।वही हाल आज लोजपा का हुआ।

Facebook Comments