जीवन सेवा एप : दिल्ली में कोविड रोगियों के लिए एक ‘मुक्तिदाता’
Date posted: 18 April 2021
नई दिल्ली: जीवन सेवा एप- एक मोबाइल एप्लीकेशन–दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए मुक्तिदाता साबित हो रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी कोविड-19 महामारी की चौथी लहर से गुजर रही है। पिछले साल कोविड-19 के पीक के दौरान दिल्ली सरकार ने नवंबर में जीवन सेवा एप लॉन्च किया था।
इसका मकसद होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए मेडिकल ट्रैवल को आसान बनाना था। कई कोविड मरीजों को पहले ही इस सेवा से लाभ मिल चुका है। इस साल भी यह एप काम कर रहा है।
Facebook Comments