फोकस सैम्पलिंग के माध्यम से करोना संक्रमित लोगों की होगी पहचान: प्रसाद
Date posted: 28 October 2020
लखनऊ: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,54,450 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,44,31,272 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2049 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 2742 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए है।
प्रदेश में अब तक कुल 4,43,589 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 93.18 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में 25,487 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। एक्टिव मामलो में निरन्तर गिरावट हो रही है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2,68,208 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,56,860 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,48,854 क्षेत्रों में 4,36,769 टीम दिवस के माध्यम से 2,79,47,833 घरों के 13,79,70,185 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से कल 2953 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 1,68,589 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार कोविड केयर के साथ-साथ नाॅन कोविड केयर पर भी पूरा ध्यान दे रही है। इस वर्ष 27 अक्टूबर, 2020 तक विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 16,326 मेजर आपरेशन किये गये है। उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों सहित सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चों तथा पूर्व में किसी अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क के उपयोग नियमित हाथ धोने तथा उचित दूरी बनाये रखे।
श्री प्रसाद ने बताया कि कल से प्रतिदिन 16 दिन तक फोकस सैम्पलिंग का अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान 12 नवम्बर, 2020 तक चलाया जायेगा। जिसमें 29 अक्टूबर को टैम्पों थ्री व्हीलर/रिक्शा, 30 अक्टूबर को मेंहदी/ब्यूटी पार्लर, 31 अक्टूबर को स्वीट शाॅप, 01 नवम्बर को रेस्टोरेंट, 02 नवम्बर को धार्मिक स्थलों, 03 नवम्बर को माॅल सिक्योरिटी स्टाॅफ सहित, 04 नवम्बर को सभी इलेक्ट्रानिक शाॅप/व्हैकल शोरूम, 05 नवम्बर को फुटकर विक्रेता आदि, 06 नवम्बर को पटाका मार्केट/फल सब्जी विक्रेता, 07 नवम्बर को धार्मिक स्थलों, 08 नवम्बर को स्वीट शाॅप, 09 नवम्बर को फुटकर विक्रेता, 10 नवम्बर को पटाखा मार्केट/फल सब्जी विक्रेता, 11 नवम्बर को माॅल सिक्योरिटी स्टाॅफ सहित, 12 नवम्बर को सभी इलेक्ट्रानिक शाॅप/व्हैकल शोरूम में काम करने वाले व्यक्तियों की फोकस सैम्पलिंग की जायेगी। फोकस सैम्पलिंग के माध्यम से कोविड संक्रमित लोगों की पहचान की जायेगी।
Facebook Comments