जदयू विधायक हुए करोंना पोजेटिव ,आवास आइसोलेशन में गए

पटना: बिहार विधान सभा में अनुसूचित जाति जन जाति कल्याण समिति के सभापति व जदयू विधायक ललन पासवान भी आज करोंना पोजेटिव पाए गए।विधायक पासवान ने अपने को होम आइसोलेशन कर लिया।पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे परसो उन्होंने कोविंद 19 का टेस्ट कराया गया था, आज रिपोर्ट पोजेटिव आया। विधायक पासवान रिपोर्ट आते ही खुद को आइसोलेशन कर लिया है।

Facebook Comments