राजस्थान स्टूडियो के कार्तिक गग्गर ने प्रधानमंत्री से किया वर्चुअल इंटरेक्शन
Date posted: 15 January 2022

जयपुर: देश भर की पारम्परिक कला एवं संस्कृति के प्रमोशन पर कार्य कर रहे स्टार्टअप राजस्थान स्टूडियो के सीईओ एवं फांउडर, कार्तिक गग्गर ने शनिवार को आयोजित एक वर्चुअल इंटरेक्शन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेजेंटेशन दिया।
जयपुर स्थित एनआईसी कार्यालय में आयोजित इस वर्चुअल इंटरेक्शन में कार्तिक ने भारत के 9 राज्यों और 11 शहरों के 26 स्टार्टअप का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री के समक्ष लोकल टू ग्लोबल थीम पर केन्द्रित नीतिगत सुझाव भी दिये। यह इंटरेक्शन भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा आयोजित किया गया था।
Facebook Comments