मथुरा में ज्वर के कारण हुई मृत्यु को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
Date posted: 27 August 2021
नोएडा: जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्टर जनित रोगों के संक्रमण काल के चलते ओर निकटवर्ती जनपद मथुरा में ज्वर के कारण हुई मृत्युओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एक एडवाइजरी जारी की जा रही है।
उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए यह भी कहा कि क्षेत्र की सभी ए०एन०एम० व आशायें नियमित भ्रमण कर ज्वर रोगियों के बारे में संबंधित सामुदायिक / प्राथमिक / नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा अधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सूचित करेगी और क्षेत्र में आवश्यक नमूने एकत्र कर जांच हेतु प्रेषित करेंगी। सभी सामुदायिक / प्राथमिक / नगरीय प्राथमि स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार हेतु आने वाले प्रत्येक ज्वर रोगी की मलेरिया परजीवी की उपस्थिति हेतु जांच करवाई जायेगी और धनात्मक आने की दशा में शीघ्र पूर्ण उपचार उपलब्ध करवाया जायेगा। सभी सरकारी चिकित्सालयों में जांच एवं उपचार निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा।
ज्वर से संबंधित किसी भी सूचना पर तत्काल क्षेत्र में टीम भ्रमण कर स्थिति की समीक्षा करेगी और आवश्यकतानुसार उपचारात्मक एवं निरोधात्मक कार्यवाही संपादित करवायेगी।उन्होंने जन सामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान में वैक्टर जनित रोगों का संक्रमण काल चल रहा है अतः घरों में घरों के आसपास साफ पानी एकत्र न होने दें। कूलर पानी की टंकी आदि को सप्ताह में एक बार साफ कर सुखा कर पुनः प्रयोग में लायें स्वयं उपचार न करें योग्य चिकित्सक की सलाह से ही दवाओं का सेवन करें।
Facebook Comments