चुनाव को ध्यान में रखकर बेरोजगारों को दो लाख नौकरियां देने की घोषणा मात्र छलावा है।
Date posted: 24 January 2019
लखनऊ 24 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार के रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बेरोजगारों को दो लाख नौकरियां देने की घोषणा मात्र छलावा है। भारतीय जनता पार्टी ने समाज के सभी वर्गो की भावनाओं के साथ खिलवाड किया है। यह बात राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने रेलमंत्री पीयूष गोयल के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि झूठ, जुमलों को गढकर किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों के साथ साढे चार साल लगातार छल कर रही सरकार बेरोजगारों को पुनः छलने के लिए रेलवे में नौकरियों का भ्रमजाल फैलाकर मतों की ठगी करने का प्रयास करती नजर आ रही हैं।
डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दो करेाड नौकरियां देने के वादे का अब तक पता नहीं और लोकसभा चुनाव निकट आते देखकर रेलवे में नौकरियां देने का वादा मात्र झूठ व जुमला है। उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान, बेरोजगार भाजपा की कथनी करनी समझ चुका है वह उनके शब्दजाल में फंसने वाला नहीं है।
Facebook Comments