अपनी सभाओं और रैलियों में पैसे देकर भीड़ बुला रहे हैं केजरीवाल: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी पर भाड़े की भीड़ एकत्र करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली चुनाव आयोग से इस मामले की जांच कर आप उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली के पांचों निगम उप-चुनावों में जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है। 500-500 रुपये देने की बात कहकर लोगों को अपनी रैलियों और सभाओं में बुलाते हैं ताकि भीड़ इकट्ठा हो सके, लेकिन  इन भाड़े के लोगों को आम आदमी पार्टी के नेता काम निकल जाने के बाद पैसे भी नहीं दे रहे जिसकी शिकायत कई लोगों ने की है।
आदेश गुप्ता ने चुनाव आयोग से ऐसे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को भी इसमें दोषि मानते हुए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है।

Facebook Comments