केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बेड बढ़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं की: सिद्धार्थन
Date posted: 10 May 2021
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक विजेंद्र गुप्ता द्वारा रोहिणी में आज दीप प्रज्वलित कर ऑक्सीजन युक्त 20 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया। दिल्ली सरकार द्वारा स्वीकृत यह कोविड केयर सेंटर आज से ही नागरिकों की सेवा के लिए उपलब्ध है। यह कोविड केयर सेंटर सेवा भारती, संपूर्णा (एनजीओ), भगवान महावीर जन सेवा समिति व पुरुषोत्तम बंसल फाउंडेशन जैसे सामाजिक संगठनों के सहयोग से चलाया जाएगा।
श्री सिद्धार्थन ने कहा कि इस ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन, बेड, डॉक्टर और दवाइयों की निरूशुल्क व्यवस्था होगी। मरीजों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बेड बढ़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। दिल्ली सरकार कोरोना की वर्तमान लहर के विरुद्ध लड़ाई में पूरी तरह विफल रही है। दिल्ली की जनता अपने इलाज के लिए रामलीला मैदान एवं जीटीबी अस्पताल के बाहर दिल्ली सरकार द्वारा घोषित अस्पतालों का इंतजार अभी भी कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुखिया केजरीवाल ने यदि समय रहते अगर विज्ञापनों की जगह दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं पर पर ध्यान दिया होता तो दिल्ली की स्थिति आज कुछ अलग होती।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इसी वर्धमान अस्पताल की तर्ज पर रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-9, रजापुर गांव स्थित संपूर्णा एनजीओ में एक ओर कोविड सेंटर बनाने की तैयारियां भी जोरों से चल रही हैं। इस सेंटर में आज नए बेड, कंसंट्रेटर आदि भी पहुंच गए हैं। आने वाले दिनों में यह कोविड केयर सेंटर भी नागरिकों की सेवा के लिए जल्द उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने केजरीवाल सरकार के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक इन तीन महीनों में जनता की गाढ़ी कमाई का डेढ़ सौ करोड़ रुपया अपनी छवि चमकाने के लिए विज्ञापनों पर खर्च किया है। अगर यही पैसा विज्ञापनों के स्थान पर कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जाता तो इस संकट काल के समय दिल्ली की जनता को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा“ को अपना मंत्र मानकर कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन, दवाइयां, प्लाज्मा, मास्क व भोजन वितरण आदि हेतु जितना हो सके एक-दूसरे की मदद करें और अन्य लोगों को भी मदद के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में और भी कई जगहों पर कोविड सेंटर बनाने की बात चल रही है जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।
Facebook Comments