कोरोना काबू करने के लिए आरटीपीआर टेस्ट बढ़ाए केजरीवाल सरकार: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली:  दिल्ली में कोरोना के केस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं। बुधवार को अब तक सबसे अधिक 4473 नए संक्रमित मिले। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार से मांग की है कि स्थिति को काबू करने के लिए आरटीपीसीआर टेस्टिंग को ज्यादा तव्वजो देनी चाहिए, जैसा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने भी कहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार प्रतिदिन एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्टिंग की संख्या को बराबर रखे तभी वास्वतिका के करीब पहुंचा जा सकेगा। संक्रमितों का आंकड़ा जितना वास्तविक होगा उतना की संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी।

श्री गुप्ता ने बताया कि पिछले सात दिनों बीते दिल्ली में हुई टेस्टिंग पर नजर डालें तो देखेंगे कि केजरीवाल सरकार सिर्फ एंटीजन टेस्टिंग पर ज्यादा ध्यान दे रही है, जो कि सही नहीं है। 10 से 16 सितंबर तक 3,37,659 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए, लेकिन इस दौरान आरटीपीसीआर के केवल 68,136 टेस्ट हुए हैं।
श्री गुप्ता का कहना है कि दिल्ली में स्थिति फिर गंभीर हो रही है। ऐसे में केजरीवाल सरकार को इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। फिलहाल केजरीवाल सरकार अन्य राज्यों के चुनावों का मोह त्याग कर दिल्ली में व्यवस्थाओं को सुधारने पर ज्यादा ध्यान दे। जिस हिसाब से केस बढ़ रहे हैं ऐसे में केजरीवाल सरकार को नए सिरे से रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत है। ऐसा न हो की केजरीवाल सरकार की लापरवाही से फिर पहले की तरह ही दिल्ली वालों को खामियाजा भुगतना पड़े।

Facebook Comments