केजरीवाल सरकार जल्द से जल्द अपनी कमियों को दूर करे: आदेश गुप्ता
Date posted: 21 September 2020
नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन दिल्ली सरकार की लारपवाही कम होने का नाम नहीं ले रही। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार को फिर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कोरोना ऐप पर अस्पतालों में कोरोना आरक्षित बेड व वेंटिलेटर की संख्या को सही से अपडेट नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि काफी अस्पताल ऐसे हैं जो कि लंबे समय से बेड व वेंटिलेटर की संख्या को अपडेट नहीं कर रहे हैं, जिससे कि मरीजों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। केजरीवाल सरकार की यह लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है।
श्री गुप्ता ने कहा कि इस समय दिल्ली में कोरोना की संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के आसपास पहुंच चुकी है। कई दिनों से लगातार 4 हजार नए संक्रमित मिल रहे हैं। स्थिति गंभीर हो रही है, लेकिन केजरीवाल सरकार फिर वही लापरवाही कर रही है, जो कि शुरुआती दौर में की थी। केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों में कोविड बेड व वेंटिलेटर की जानकारी देने के लिए 2 जून को ऐप लॉन्च किया था, लेकिन अगले ही दिन कमियां सामने आने लगी।
ऐप में अस्पताल में बेड खाली होने की जानकारी दी रही थी, लेकिन जब मरीज वहां पहुंचता है तो बेड फुल होने की बात कहकर वापस लौटाया जा रहा था। यानी ऐप पर सही जानकारी अपडेट नहीं की जा रही थी, जिससे कि मरीजों को दर-दर भटकना पड़ा। सही समय पर इलाज नहीं मिलने से मरीजों की मौत भी हो गई। ऐसे हालात पैदा हो गए कि एक दिन में मौत का आंकड़ा 100 तक पहुंचने लगा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा उस समय भी यह मुद्दा उठाया गया था, जिसके बाद केजरीवाल सरकार जागी और रियल टाइम जानकारी दी जाने लगी थी।
श्री गुप्ता ने कहा कि कुछ समय तक सुधार रहने के बाद अब जब केस फिर बढ़ने लगे हैं तो फिर वही लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत से अस्पताल बेड व वेंटिलेटर के खाली होने की जानकारी ऐप पर अपडेट नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मरीजों को फिर से भटकना पड़ रहा है। पिछले चार से पांच दिनों में मौत का आंकड़ा भी 30 से 40 के बीच पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार जल्द से जल्द अपनी कमियों को दूर करे। इसके अलावा वेंटिलेटर की कमी को भी पूरा किया जाए।
Facebook Comments