केजरीवाल ऑक्सीजन को लेकर हुई लापरवाही के लिए माफी मांगे वरना जन आंदोलन होगा
Date posted: 26 June 2021

नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन कमी से कोरोना पीड़ितों की जान जाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ऑक्सीजन को लेकर बरती गई लापरवाही के लिए अगर केजरीवाल ने अगले 24 घंटों में माफी नहीं मांगी तो भाजपा प्रदेश भर में उनके खिलाफ आंदोलन चलाएगी।
श्री गुप्ता ने आज प्रदेश कार्यालय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोप लगाया कि उच्चतम न्यायालय ऑक्सीजन के मुद्दे पर गठित समिति की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा जरुरत से 4 गुना ज्यादा मांग करने के कारण देश के 12 अन्य राज्यों को ऑक्सीजन की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा और हजारों लोगों की जान पर बन आई। इस मौके पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली को जरुरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन मिली लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह नहीं बताया कि उस ऑक्सीजन का कहां और कैसे प्रयोग किया गया। केजरीवाल लोगों की जान जाने का कारण बने हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी कृत्य के लिए माफी नहीं मांगी है।
श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय राजनीति में किसी भी राजनेता ने ऐसी बेशर्मी नहीं दिखाई है। अपनी नाकामी को छिपाने के लिए केजरीवाल ने ऑक्सीजन का बहाना बनाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी गलती और ऑक्सीजन को लेकर भय का वातावरण बनाने के लिए अगले 24 घंटों में माफी नहीं मांगी तो भाजपा उनके खिलाफ जन आंदोलन चलाएगी।
Facebook Comments