केजरीवाल अपने प्रचार की दुनिया से बाहर आकर करें जनसेवा का काम
Date posted: 26 April 2021
नई दिल्ली: भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार इस समय पूरी तरह लचर और नकारा साबित हो चुकी है क्योंकि इनकी स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल है। अपने कार्यकाल में केजरीवाल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से कभी बाहर ही नहीं निकल सके। ऑक्सीजन को लेकर सिर्फ केंद्र सरकार को दोषी ठहराना अपने कर्तव्यों से भागना है।
केंद्र सरकार द्वारा 8 ऑक्सीजन प्लांट को केजरीवाल सरकार ने अभी तक नहीं लगाया, इसका जवाब आज तक उनसे नहीं मिल सका। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी की मदद से राधा स्वामी सत्संग स्थल पर जहां केंद्र सरकार ने 500 बेड का कोविड सेंटर खोला है उसमें केजरीवाल जी का केवल अपना फोटो सूट कराने के अलावा क्या योगदान रहा ?
गौतम गंभीर ने कहा कि ऑक्सीजन होते हुए भी केजरीवाल सरकार ने उसे लाने के लिए टैंकर की व्यवस्था तक नहीं की है और कहते हैं कि वे दिल्ली के मालिक हैं। आज अगर दिल्ली पूरी तरह से बेहाल है तो उसके इकलौते जिम्मेदार मुख्यमंत्री केजरीवाल हैं। उन्होंने कहा कि नोडल ऑफिसर, जो विशेष रूप से इस कोरोना काल में जनता की मदद के लिए केजरीवाल द्वारा गठित किये गए थे, उनके बीच सामंजस्य ही नहीं है। ऐसे में वो मरीजों की क्या सहायता करेंगे ? किसी हॉस्पिटल में 48 घंटे की ऑक्सीजन बची है तो किसी हॉस्पिटल में मात्र 48 मिनट की। ऐसे में नोडल ऑफिसर को सामंजस्य बैठाने चाहिए, लेकिन वे इसमें पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं।
गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री जिन्हें अस्पतालों और मरीजों की सहायता करनी चाहिए वह उल्टा अस्पताल प्रशासन को धमका रहे हैं। खुलेआम कहते हैं कि अगर किसी ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर कुछ भी बोला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सिसोदिया पूरी तरह से अस्पताल प्रशासन का गला घोंटने पर तुले हुए हैं। साथ ही आप सरकार द्वारा दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग बन्द कर दी गई है अब लोगों को बाहर से टेस्टिंग करानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को बड़े स्पष्ट निर्देश दिए थे कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का वितरण सही समय से हो इसकी जिम्मेदारी आप सरकार की है, लेकिन वे इसमें भी काम करने की जगह केवल आरोप प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं।
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने बताया कि गौतम गंभीर फाउंडेशन द्वारा सांसद कार्यालय जागृति एन्क्लेव में चलाया जा रहा मुफ्त ऑक्सीजन और दवाइयां बांटने का काम आज उनके कार्यालय 22 पूसा रोड में भी शुरू कर दिया गया। बड़ी संख्या में लोग मरीज की रिपोर्ट और आधार कार्ड की पुष्टि के बाद इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं।
Facebook Comments