केजरीवाल दिल्लीवालों को साफ पानी उपलब्ध कराए नहीं तो इस्तीफा दें: आदेश गुप्ता
Date posted: 9 July 2021

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ती पानी की समस्या को लेकर आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली के विभिन्न 3600 जगहों पर प्रदर्शन किया गया। आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल इस्तीफा दें या फिर पीने के शुद्ध और स्वच्छ पानी दिल्ली की जनता को उपलब्ध कराए। आज दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार से पूरी तरह आहत है और परेशान है। दिल्ली जल बोर्ड को लगातार शिकायत करने के बावजूद पटेल नगर सहित अनेक कॉलोनियों में पिछले एक महीने से पानी नहीं है। इन क्षेत्रों के लोग पानी खरीदने पर मजबूर है।
आदेश गुप्ता ने आज जल बोर्ड मुख्यालय, झंडेवालन पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि दूसरे राज्यों में खुद की राजनीति चमकाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के पैसे को पानी की तरह आम आदमी पार्टी और उसके मंत्री राघव चड्ढ़ा बहा रहे हैं, लेकिन बर्बाद हो चुकी दिल्ली जल बोर्ड पर उनका ध्यान नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्या बात है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली जल बोर्ड को 57,000 करोड़ रुपये का लोन दे दिया लेकिन उन पैसों का कोई हिसाब नहीं है। पिछले सात सालों में कोई भी नई पाइपलाइन नहीं बिछाई गई और अगर बिछाई भी गई है तो पानी सप्लाई बंद है। अगर दिल्लीवालों को पानी मुहैया नहीं कराई जाती है तो भाजपा यह विरोध आगे भी जारी रखेगी। विरोध प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व मेयर रवीन्द्र गुप्ता, जिला अध्यक्ष राजेश गोयल सहित प्रदेश, जिला एवं मंडल के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
आदेश गुप्ता ने कहा कि टैंकर माफियाओं को खत्म करने का वादा करके सत्ता में आने वाले केजरीवाल के विधायक टैंकर के नाम पर बड़ी रकम वसूल कर रहे हैं। साल 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो पानी टैंकरों पर 1109 करोड़ रुपये खर्च होते थे क्योंकि अधिकांश कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं थी, लेकिन केजरीवाल सरकार के अनुसार अगर 93 प्रतिशत कॉलोनियों में पानीलाइन बिछा दी गई है तो पानी टैंकरों पर 1783 करोड़ रुपये का खर्च हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की 40 प्रतिशत आबादी के पास अभी भी साफ पानी नहीं पहुंच पा रहा है। दिल्ली को जितना पानी चाहिए उतना जल बोर्ड पूर्ति ही नहीं करता। दिल्ली जल बोर्ड 25 प्रतिशत कम पानी अभी सप्लाई कर पा रही है। उन्होंने कहा कि पानी के वितरण व्यवस्था में भारी गड़बड़ी है। राजधानी के 40 प्रतिशत इलाके जैसे देवली, संगम विहार, बलजीत नगर, पांडव नगर, तुगलकाबाद, अंबेडकर नगर, करावल नगर और रोहताश नगर इलाकों में पानी नहीं आता। पुरानी नियमित कॉलोनियों जहां पहले 24 घंटे पानी आता था, अब सिर्फ 2 से 3 घंटे पानी आता है।
आज दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर हुए विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री निवास पर, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने अजमेरी गेट चैक पर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने 4 राज निवास मार्ग पर, सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय हरकेश नगर में, सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने जल बोर्ड कार्यालय टैगोर गार्डन में, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मेन मार्किट, मालवीय नगर में, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने नवीन शहादरा और राम मंदिर वेलकम में, प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जल बोर्ड कार्यालय प्रीत विहार में, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व अशोक गोयल देवराहा, राजन तिवारी, सुनील यादव, वीरेन्द्र सचदेवा, जयवीर राणा, कर्म सिंह कर्मा एवं प्रदेश मंत्री इम्प्रीत सिंह बख्शी सहित सभी प्रदेश, जिले एवं मंडल के पदाधिकारी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किए।
Facebook Comments