केशव मौर्य ने विश्वकर्मा जयन्ती पर देश व प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई
Date posted: 17 September 2020
लखनऊ: उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विश्वकर्मा जयन्ती के पुनीत अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में श्री मौर्य ने कहा है कि भगवान विश्वकर्मा एक महान शिल्पकार थे। उनका जन्मदिन विशेषरूप से शिल्पियों और अभियन्ताओं के लिये महत्व रखता है, क्योंकि देश के सर्वांगीण विकास में शिल्पकारों का बहुत बड़ा योगदान है।
शिल्पकार अपने श्रम और कौशल से देश व समाज के नव निर्माण में अपनी अहम् भूमिका का हमेशा निर्वहन करते रहे हैं। भगवान विश्वकर्मा का जीवन हम सबको सृजन के मार्ग पर चलने का संदेश देता है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन की मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये, उनके शतायु होने की कामना की है।
Facebook Comments