केशव प्रसाद मौर्य ने खांडसारी उद्योग से जुड़े लोगो से किया संवाद

लखनऊ: उ.प्र. के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास ७-कालिदास मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनपद हापुड़ में आयोजित किसान खांडसारी उद्योग के कार्यक्रम का शुभारंभ किया और खांडसारी उद्योग-धंधे से जुड़े किसानों को संबोधित किया।
उन्होने  कहा कि  खांडसारी उद्योग को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा । इस कार्य में लगे लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा ।उन्हें  सरकार की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि खांडसारी उद्योग से जुड़े किसान भाइयों का विकास हो और उनका आर्थिक,सामाजिक व शैक्षिक उत्थान हो सकेगा।

Facebook Comments