खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे का हिंदी मुहावरा केजरीवाल की स्थिति पर सटीक बैठता है-मनोज तिवारी
Date posted: 5 March 2019
नई दिल्ली, 05 मार्च। केजरीवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इंकार करने पर केजरीवाल इतने बौखला गए हैं कि उसका असर उनकी मानसिक स्थिति पर साफ नजर आता है। खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे का हिंदी मुहावरा केजरीवाल की स्थिति पर सटीक बैठता है। आम आदमी पार्टी के आंतरिक सर्वे से पता चला है कि आगामी चुनाव में उन्हें मात्र 8 प्रतिशत वोट ही मिल रहे हैं। केजरीवाल पार्टी की हार से इतने भयभीत हैं कि कांग्रेस के सामने गठबंधन के लिए बार-बार हाथ जोड़ खड़े हैं पर कांग्रेस तैयार नहीं हो रही है, इससे केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और केजरीवाल को मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है और हम उनके लिए एक ही बात कह सकते हैं ळमज ॅमसस ैववदण्
श्री तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को जो काम दिल्ली के विकास के लिए करने थे वह उन्होंने किया नहीं बल्कि दिल्ली के साथ और सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में दिल्ली के विकास में अपना योगदान दिया। अब दिल्ली की जनता उनसे 4 साल के कामों का हिसाब मांग रही है तो अपनी हार से डर कि केजरीवाल गठबंधन के अलावा कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है।
Facebook Comments