किसानों की फसल की मुआवजा लिए किसान एकता संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
Date posted: 22 October 2021

नोएडा: किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम संजय सिंह को सौंपा।इस मौके पर संगठन के संस्थापक सदस्य डॉ विकास प्रधान और प्रदेश मिडिया प्रभारी आलोक नागर ने कहा की पिछले 6 महीने से फसल के साथ मेहनत कर रहे किसान की बेमौसम बरसात ने कमर तोड़ने का काम किया है।सारी फसल नष्ट हो गई है संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को किसानों की बारिश की वजह से खराब हुई फसल का मुआयना करा कर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा देना चाहिए।किसानों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
पहले से ही पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ोतरी की मार झेल रहे किसानों का बारिश ने का बड़ा नुकसान किया है। किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया की किसान एकता संघ ने जल्द से जल्द पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। इस मौके पर राजेंद्र नागर, अहलकार प्रधान,धीरज जिंदल,डॉक्टर विकास, प्रधान आलोक नागर,कृष्ण नागर,जीतू सिंह,सीपी सोलंकी,कपिल कसाना, सुनील भाटी,अभिषेक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments