विवो कंपनी का घेराव करेंगें किसान एकता संघ के कार्यकर्ता
Date posted: 16 October 2021
ग्रेटर नोएडा: किसान एकता संघ की बैठक संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री बालकिशन प्रधान के निवास नवादा मे हुई।जिसमे जगनपुर स्थित वीवो कंपनी का घेराव करने का ऐलान किया गया।किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर और संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा की पिछले महीने किसान एकता संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विवो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर स्थानीय युवाओं को रोजगार की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था जिसमें कंपनी को 15 दिन का समय दिया था।लेकिन कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।
जिससे क्षेत्र के किसानों और युवाओं में रोष है कंपनी 200 किलोमीटर से दूर के लोगों को रोजगार दे रही है। स्थानीय युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। 22 अक्टूबर को कंपनी पर किसान एकता संघ बड़ी महापंचायत करने जा रहा है।पंचायत को सफल बनाने के लिए जन जागरण अभियान शुरू किया जाएगा।संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी ने कहा कि स्थानीय युवाओं का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस मौके पर श्यामलाल,भोला सिंह रविंद्र प्रधान,ओमवीर बीडीसी,मिश्री,रामनिवास,डा विकास प्रधान,बृजेश भाटी,आलोक नागर लोकेश भाटी,सी पी सोलंकी,बालकिशन प्रधान,कृष्ण नागर, प्रदीप भाटी, सोनू नागर आदि लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments