मुवावजे को लेकर किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला
Date posted: 17 September 2021
नोएडा: किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी के नेतृत्व में जिला अधिकारी सुहास एलवाई से बैठक की इस संबंध मे संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर और प्रदेश मिडिया प्रभारी आलोक नागर ने कहा जगनपुर दनकौर अट्टा फतेहपुर के किसान लंबे समय से मूल मुआवजे की मांग कर रहे हैं |
जिला प्रशासन लंबे समय से किसानों को गुमराह कर रहा है कई बार एसआईटी जांच समाप्त होने की अधिकारियों की तरफ से दावे किए गए लेकिन जब किसान मुआवजे की फाइल को लेकर अधिकारियों के पास जाते है तो अधिकारी जांच का बहाना बनाकर किसान को भगा देते हैं इस संबंध में आज एसडीम गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने जगनपुर दनकौर अट्टा फतेहपुर के किसानों की मूल मुआवजे से संबंधित समस्या के लिए एडीएमएलए बलराम सिंह को निर्देशित किया और जल्द तीनों गांवों से प्रभावित किसानों के मूल मुआवजे को वितरित करने का निर्देश दिया इस मौके पर बृजेश भाटी डा विकास प्रधान आलोक नागर कृष्ण नागर लौकेश भाटी मनीष खारी आदि लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments