बिहार के लिए वरदान साबित होगी कोसी-मेची योजना, केंद्र का आभार: जायसवाल
Date posted: 5 March 2021
पटना: कोसी मेची नदी जोड़ परियोजना को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा “ केंद्र सरकार द्वारा कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना को मिली हरी झंडी सीमांचल के लिए वरदान साबित होने वाली है. 4900 करोड़ की इस परियोजना का काम पूरा होने पर कोसी बेसिन से महानंदा बेसिन को आपस में जोड़ दिया जाएगा |
जिससे बरसात के मौसम में कोसी के जलस्तर खतरे की सीमा तक पहुंचने पर कोसी का पानी महानंदा बेसिन में तथा महानंदा के उफान पर होने की स्थिति में पानी कोसी बेसिन तक नहरों के माध्यम से पहुंचाया जा सकेगा. इस परियोजना से कटिहार सहित सीमांचल के लोगों बाढ़ की विभीषिका से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ कटिहार, अररिया, किशनगंज एवं पूर्णिया जिले के 2.14 लाख हेक्टेयर में किसानों को सिचाई की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा सकेगी. राज्य की नदियों को जोड़ने के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे क़दमों में यह परियोजना सबसे महत्वपूर्ण साबित होगी.”
Facebook Comments