पंजाबी बाग और अशोक नगर में भी जल्द खोलेंगे कोविड केंद्र: प्रवेश साहिब
Date posted: 6 May 2021

नई दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने अपनी संस्था राष्ट्रीय स्वाभिमान के द्वारा आज छठे ऑक्सीजन सेवा केंद्र की शुरुआत की। पिछले कुछ दिनों से लगतार ऑक्सीजन बेड और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं। आज दक्षिणी नगर निगम के स्कूल सागरपुर में एक 15 विस्तरों वाला एक कोविड-19 केंद्र शुरू किया गया है जहां मरीजों का इलाज कल से शुरू कर दिया जाएगा। इस कोविड केंद्र में डॉक्टर और नर्स की सुविधा सिक्स सिगमा द्वारा दी जा रही है। इसके अलावा सांसद प्रवेश वर्मा ने ककरोला, हरि नगर, तिलक नगर, द्वारका, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में भी ऑक्सीजन सेवा केंद्र शुरू कर दी गई है। इनमें ऑक्सीजन विस्तरों की संख्या 150 तक पहुँच गई है।
प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि आज मैंने जिलाधिकारी के साथ अशोकनगर का दौरा किया जहां एक 100 विस्तरों का कोविड-19 केंद्र बनवाने के लिए दिशा-निर्देश दिया। हमारा प्रयास है कि इस केंद्र को भी 2 से 3 दिन में सेवा के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा एक पंजाबी बाग में भी समर्थ शिक्षा समिति स्कूल में 115 विस्तरों वाला कोविड-19 केंद्र बनाया जाएगा जहां आम जनता अपना इलाज करा सके।
Facebook Comments