केंद्र की श्रमयोगी मानधन योजना से सुरक्षित है मजदूरों का भविष्य: राजीव रंजन
Date posted: 17 June 2021
पटना: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले गरीब मजदूर सम्मानपूर्वक जीवन-यापन कर सके, इसके लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बीते 7 सालों में कई ऐतिहासिक काम किये गये हैं. अपनी योजनाओं के माध्यम से सरकार ने उनके रोजगार से लेकर उनके सुरक्षित भविष्य तक का प्रबंध किया है. सरकार की इन्हीं पहलों में से एक प्रधानमन्त्री श्रम योगी मानधन योजना आज लोकप्रियता की नयी उंचाइयों को छू रही है.
उन्होंने कहा कि देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही इस योजना के तहत अभी तक 45.06 लाख से अधिक नामांकित लाभार्थी जुड़ चुके हैं. वहीं देश भर में 3.52 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटरों के द्वारा इस योजना से लोगों को जोड़ा जा रहा है, जिनकी संख्या 2014 से पहले महज 80 हजार थी.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 60 वर्ष की आयु के बाद कम से कम 3000 रु की न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी गई है. इस योजना का हिस्सा बनने के लिए श्रमिकों को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर एक फॉर्म भरना होता है. ऐसे सभी श्रमिक, जिनकी उम्र 18-40 साल के बीच है और मासिक कमाई 15,000 रुपये से कम है, वो सभी इस योजना से जुड़ सकते हैं.
श्री रंजन ने कहा कि आजादी के बाद इतिहास की यह पहली योजना है जिसने समाज के उस वर्ग को छुआ है, जिसके बारे में कभी सोचा ही नहीं गया. गरीबी हटाने के नाम पर 55 सालों तक सत्ता की मलाई खाने वालों ने इस वर्ग के लोगों को अपने ही भाग्य पर छोड़ दिया गया था. लेकिन वर्तमान सरकार ने इस वर्ग की समस्याओं को समझा और उन्हें जीवनपर्यन्त सुरक्षा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की. कोई भी गरीब, चाहे वह अनपढ़ ही क्यों न हो, वह भी इस योजना से आसानी से जुड़ कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.
Facebook Comments